सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र स्थित डॉ. सर गंगानाथ झा वाचनालय सरिसबपाही परिसर में अयाची नगर युवा संगठन एवं हेतुकर झा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ डॉ. कर्नल सुधीर कुमार झा, डॉ. विद्यानंद झा, मदन झा, डॉ. जगदीश मिश्र, शशि नाथ मिश्र, डॉ. गंगानाथ झा, अनिल सिंह ठाकुर, अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में डॉ. योगाकर झा द्वारा लिखित ””””””””हिस्ट्री ऑफ मिथिला”””””””” का विमोचन किया गया. स्वागत भाषण मदन झा ने किया. साथ ही प्लस टू लक्ष्मीश्वर एकेडमी के दसवीं और बाहरवीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को को पुरस्कृत किया गया. दसवीं और बाहरवीं के टॉपर छात्र दीपक कुमार, किरण कुमारी, गुड़िया कुमारी, आदित्य कुमार, रितिक चौधरी, सबा एरम, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, अभिमन्यु कामती, सत्यम झा, रचना कुमारी को डॉ. उषाकर झा, डॉ. चेतकर झा, डॉ. विनोदानंद झा, प्रो. अच्युतकर झा, विनोद झा, डॉ. हेतुकर झा, डॉ. प्रभाकर झा, डॉ. योगानंद झा, डॉ. योगाकर झा, गौरीनाथ झा, लेखनाथ मिश्र, शंकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप के तहत दस-दस हजार रुपए का चेक, सर्टिफिकेट, मोमेंटो प्रदान किया. वहीं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. मंच संचालन विक्की मंडल ने किया. वहीं धन्यवाद विकाश साहु ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है