सकरी. रास नारायण महाविद्यालय पंडौल के रेड रीबन क्लब एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के खेल मैदान में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग अलग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. आरती प्रसाद, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक गिरिजेश सिंह ने किया. दौड़ प्रतियोगिता पर प्रधानाचार्य डॉ आरती प्रसाद ने कहा है कि युवाओं को चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए. वहीं कार्यक्रम के दौरान रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह व अभिषेक कुमार ने कहा है कि एड्स से प्रभावित व्यक्ति से हमें घृणा नहीं बल्कि स्नेहिल व्यवहार से उसके उपचार में सहयोगी होना चाहिए. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण किया गया. साथ ही विश्वविद्यालय स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए भी चयनित किया गया. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. सतीश कुमार शर्मा, डॉ. दीपा कुमारी, डॉ. मीना देवी, डॉ. मुन्नव्वर आलम, डॉ. शंकर कुमार झा, डॉ. श्याम मूर्ति भारती, डॉ. चंदन कुमार चौधरी, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. दिलीप कुमार पासवान, कुलदीप कुमार झा, चंद्रशेखर भारती, दुर्गानंद यादव, बब्लू पासवान सहित दर्जनों महाविद्यालय कर्मी व छात्र छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है