शिक्षक-अभिभावक संवाद कार्यक्रम का आयोजन
पीएस केरवार कन्या मध्य विद्यालय परसौनी, बेलौजा, यदुपट्टी रघेपुरा, घेपुरा, मुरलियाचक, छोरहिया, ईटहर, दुलहा, बजराहा, दुरजोलिया, हीरोपट्टी सहित अन्य विद्यालयों में शनिवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के पीएस केरवार कन्या मध्य विद्यालय परसौनी, बेलौजा, यदुपट्टी रघेपुरा, घेपुरा, मुरलियाचक, छोरहिया, ईटहर, दुलहा, बजराहा, दुरजोलिया, हीरोपट्टी सहित अन्य विद्यालयों में शनिवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में अभिभावकों ने विद्यालय पर पहुंचकर मीटिंग में भाग लिया. मौके पर विद्यालय में हो रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने संबंधी कार्यक्रमों में विशेष जानकारी दी गई. वहीं विद्यालय भवन, एमडीएम, साफ सफाई पर चर्चा की गई. छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होने, होमवर्क बनाने, मासिक परीक्षा, प्रगति पत्रक, पोशाक, साफ सुथरा रखने सहित कई बिंदुओं पर संवाद किया गया. मौके पर बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान, विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा, शत्रुघ्न राय, अरुण कुमार दास, अशोक साफी, हरिशंकर प्रसाद दास, विनोद कुमार झा, नंदकिशोर झा, रागिनी कुमारी, हेमंत कुमार, पवन कुमार, महेश कुमार साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है