महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

भारती मंडन महाविद्यालय रहिका में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सत्र 2024- 28 के नव नामांकित विद्यार्थियों को अपने विषय के प्रति अवगत कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:03 PM
an image

रहिका. भारती मंडन महाविद्यालय रहिका में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सत्र 2024- 28 के नव नामांकित विद्यार्थियों को अपने विषय के प्रति अवगत कराया गया. महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के विशेष तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कुमार वैभव ने किया. सर्वप्रथम आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ आदित्य कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया. नई शिक्षा नीति 2020 एवं सीबीसीएस के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया. प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को सीबीसीएस की महत्ता एवं उसकी प्रणाली को अत्यंत वृहद भाव से प्रस्तुत किया. मंच संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने किया. सभा में महाविद्यालय के भिन्न-भिन्न विभाग के विभागाध्यक्षों, शिक्षकों की गरिमामई उपस्थिति रही. उनमें से डॉ. विनय कुमार, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. अदिति भारती, डॉ रेनू कुमारी, डॉ सुषमा चौधरी, डॉ. रावत कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. जाहिदा अनवर ने अपने विषय के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में गगनदेव पासवान, मो. फैसल, मो. नसीम उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version