लूज विद्युत कनेक्शन से लगी थी मॉडल अस्पताल के ओटी में आग

माडल अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर अवस्थित ओटी कक्ष में लूज विद्युत कनेक्शन के कारण आग लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:03 PM

मधुबनी . बीते शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित नव निर्मित माडल अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर अवस्थित ओटी कक्ष में लूज विद्युत कनेक्शन के कारण आग लगी है. इसका खुलासा निर्माणकर्ता एजेंसी केकटी कंस्ट्रक्शन के परियोजना प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार चौधरी ने किया है. इस संबंध श्री चौधरी ने बीएमएसआईसीएल के उप महाप्रबंधक को पत्र देकर अस्पताल प्रबंधन को बिना 3 फेज कनेक्शन के माडल अस्पताल में अधिष्ठापित मशीन आदि के उपयोग नहीं करने के लिए निर्देश देते का आग्रह किया है, ताकि भविष्य में इस तरह की आगजनी जैसी घटना नहीं हो. श्री चौधरी ने कहा कि एमएसआईसीएल द्वारा कई बार अस्पताल प्रशासन को 3 फेज विद्युत कनेक्शन के लिए निर्देशित किया गया है. इसके बाद निर्माण कार्य पूरा होने तथा हस्तांतरण के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा माडल अस्पताल में 3 फेज कनेक्शन नहीं लिया जा सका है. उप महाप्रबंधक को दिए पत्र में कहा गया है, कि माडल अस्पताल में 3 फेज कनेक्शन के जगह लूज विद्युत कनेक्शन कर भवन में अधिष्ठापित मशीन आदि का उपयोग में लाना प्रतीत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version