Madhubani News : नगर निगम में आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म
सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को पूरा करने का मिले आश्वासन के बाद अपना हड़ताल खत्म कर दिया.
मधुबनी.
नगर निगम में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को पूरा करने का मिले आश्वासन के बाद अपना हड़ताल खत्म कर दिया. शुक्रवार को पहली पाली में सफाई कार्य बाधित करने वाले मजदूर दूसरी पाली में काम पर लौट आए. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने सफाई कर्मियों के साथ वार्ता की और स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं नियमित बहाली के मुद्दे पर कहा कि यह सरकार के स्तर का मामला है. मिले आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने काम पर लौटने का निर्णय लिया. नगर आयुक्त ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी न्यूनतम मजदूरी और अन्य सुविधाओं का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य मदों में होने वाली कटौतियों की विस्तृत जानकारी भी मजदूरों को दी जाएगी. इसके साथ ही मजदूरों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को बहाल कराने की बात कही. आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नियमित बहाली का निर्णय राज्य स्तर पर लिया जाएगा. इसलिए वर्तमान में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सफाई कार्य को रोकना अनुचित है. मौके पर अपर नगर आयुक्त सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन, सिटी मैनेजर राजमणि कुमार मौजूद थे.आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मियों ने जताया विरोध
सफाई कर्मियों ने अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर सुबह की पहली पाली में काम बंद कर दिया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व वाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष और अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने किया. सफाई कर्मियों ने सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी लागू करने, समय पर वेतन भुगतान, एडवांस समायोजन के नाम पर वेतन कटौती खत्म करने, सम्मानजनक व्यवहार और पिछले 25 दिनों का बकाया वेतन दिलाने की मांग की. इसके अलावे नियमित बहाली, हाजिरी के लिए अलग रजिस्टर रखने और परिचय पत्र जारी करने की मांगें भी की गयी.दो राउंड चली वार्ता
9 सूत्री मांग को लेकर आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मी अड़े हुए थे. वार्ता के दौरान बहस भी हुई. नगर आयुक्त के साथ सफाई कर्मियों की वार्ता पहली बार विफल रही. कुछ देर के बाद सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया. अंतत: नगर आयुक्त द्वारा दिए गए आश्वासन से मजदूर संतुष्ट हुए. उन्होंने दूसरी पाली से काम पर लौटने का निर्णय लिया और शहर में सफाई कार्य फिर से शुरू कर दिया.
चौक चराहों व गली मोहल्ले में कचरा का ढेर
पहली पाली में सफाई कार्य ठप रहने के कारण शहर के विभिन्न वार्डों में गंदगी और कचरा जमा हो गया. सड़कों पर झाड़ू नहीं लगने और नालियों की सफाई बंद रहने से नगर में अव्यवस्था का माहौल कायम हो गया. मुख्य चौक-चराहे व गलियों में कचरा जमा हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है