16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले आउटसोर्सिंग अधिकारी होंगे बर्खास्त

जिले के स्कूलों में नामांकन के नाम पर खानापूरी करने वाले अधिकारियों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले आउटसोर्सिंग अफसर बर्खास्त किये जाएंगे.

Madhubani News. मधुबनी. जिले के स्कूलों में नामांकन के नाम पर खानापूरी करने वाले अधिकारियों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले आउटसोर्सिंग अफसर बर्खास्त किये जाएंगे. फिर भी जिले के स्कूलों में पठन-पाठन के साथ स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर कड़ा निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले बाह्य स्रोत के अधिकारी-कर्मचारी को बर्खास्त करने करने एवं बर्खास्तगी के बाद रिक्त पद पर गठित कमिटी द्वारा विधिवत स्रोत से चयन प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के शैक्षणिक परिवेश, आधारभूत संरचना एवं स्कूल प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रभावी अनुश्रवण व समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया है. वहीं शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार शिक्षकों को अक्टूबर महीने का वेतन ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही मिलेगा. आगे आने वाले समय में सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी ऑनलाइन ही दर्ज होगी. जिसके लिए विभाग अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए हर सरकारी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें