Madhubani News : आउटसोर्सिंग के सफाई मजदूर आज से रहेंगे हड़ताल पर

नगर निगम के अंतर्गत काम करने वाले आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाई मजदूरों ने गुरुवार को टाउन क्लब फील्ड में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:54 PM

मधुबनी.

नगर निगम के अंतर्गत काम करने वाले आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाई मजदूरों ने गुरुवार को टाउन क्लब फील्ड में बैठक की. इस दौरान कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की. सफाई मजदूर ने सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी लागू किए जाने की मांग की. साथ ही, उन्होंने सम्मानजनक व्यवहार, बिना कटौती के समय पर वेतन भुगतान और एडवांस समायोजन के नाम पर मजदूरी में की जाने वाली कटौती को समाप्त करने की मांग की. सफाई कार्य के लिए आवश्यक संसाधन और उपकरण उपलब्ध कराने की जरूरत भी प्रमुख रुप से उठाया गया. वक्ताओं ने कहा कि करीब एक सप्ताह पूर्व नगर आयुक्त एवं एजेंसी के मालिक को मांग पत्र सौंपा गया था. लेकिन उसे पर विचार नहीं किया गया है. जिसके लिए मजदूर शुक्रवार से आंदोलन करेंगे.

9 सूत्री है मांग

कर्मियों ने अपने नौ सूत्रीय मांग पत्र में मेडिकल सुविधाओं, इंश्योरेंस व्यवस्था, नियमित बहाली, हर दिन की हाजिरी के लिए अलग से रजिस्टर रखने की मांग शामिल की है. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सफाई कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए.

मजदूरों ने दिखायी एकजुटता

बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की. मौके पर गौरीशंकर राम सहित अन्य कर्मियों ने अपनी बात रखी और अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखायी. कर्मियों ने जल्द ही अपना मांग पत्र संबंधित विभाग को सौंपने की बात कही और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन की चेतावनी भी दी. विजय राम, दुखी राम, पप्पू राम, बबलू राम, सुनीता देवी, जीतू राम, दुर्गा राम, रोशन राम, शिवा राम, आकाश राम, रोशन राम, अजीत राम सहित अन्य मौजूद थे.

हो सकती है परेशानी

आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाई मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने पर शहर में भारी परेशानी हो सकती है. दरअसल निगम क्षेत्र के पहले के 30 वार्ड सहित नये परिसीमन मे लिये गये 15 वार्डों की साफ सफाई का काम इनसे लिया जाता है. एक आंकड़े के अनुसार रोजाना करीब पद्रह टन कचरा का उठाव होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version