चार जगहों पर होगा अर्द्धसैनिक बल का ठहराव

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:52 PM

खुटौना. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव के लिए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के रहने के लिए खुटौना में चार जगहों को चिन्हित किया गया है. जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय सिकटियाही, लक्ष्मी नारायण जनता प्लस टू उच्च विद्यालय लौकहा, प्लस टू उच्च विद्यालय खुटौना एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमार शामिल है. सभी ठहराव स्थल पर किचेन, भवन की स्थिति, शौचालय, बिजली, पेयजल, फर्नीचर एवं साफ सफाई की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है. यह जानकारी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी गिरीश चंद्रा ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्द्धसैनिक बलों का पहुंचना शुरू हो गया है. जिसमें सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version