11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन को लेकर अभिभावकों ने किया हंगामा

प्रखंड स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय बैंगरा में नामांकन को लेकर मिनती रतौली के अभिभावकों ने शनिवार को हंगामा किया.

मधवापुर . प्रखंड स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय बैंगरा में नामांकन को लेकर मिनती रतौली के अभिभावकों ने शनिवार को हंगामा किया. अभिभावकों का आरोप हैं कि इस विद्यालय में मिनती गांव के छात्रों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है. जबकि यह उच्च विद्यालय उत्तरा पंचायत स्थित मिनती गांव में ही अवस्थित है. अभिभावकों का आरोप है कि इस विद्यालय का नाम भी पहले मिनती गांव के नाम पर ही था जो बाद में बदलकर सर्वोदय उच्च विद्यालय बैंगरा हो गया. जबकि यह विद्यालय मिनती में ही पड़ता है. इसके बावजूद मिनती गांव के छात्र-छात्राओं का नामांकन इस विद्यालय में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधाकांत सिंह रमन ने कहा कि कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार विद्यालय पिहवाड़ा पंचायत में पड़ता है. इसमे उसी पंचायत के मध्य विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाना है. अगर दूसरे पंचायत के छात्र-छात्रा नामांकन लेना चाहते हैं तो उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा. वहीं अभिभावकों ने मांग करते हुए कहा कि विद्यालय के नाम में परिवर्तन करते हुए मिनती के छात्र-छात्राओं का नामांकन विद्यालय में हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें