बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल में पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम

बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल कन्हौली झंझारपुर बाजार में विद्यालय प्राचार्य गोविन्द कुमार की अध्यक्षता में भव्य तरीके से नए सत्र 2024-25 में दाखिला लेने वाले बच्चों व उनके पैरेंट्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:40 PM

झंझारपुर. बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल कन्हौली झंझारपुर बाजार में विद्यालय प्राचार्य गोविन्द कुमार की अध्यक्षता में भव्य तरीके से नए सत्र 2024-25 में दाखिला लेने वाले बच्चों व उनके पैरेंट्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. स्कूल के कैंपस में मदर्स वर्ल्ड प्ले-वे स्कूल से भी परिचय कराना था. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, शैक्षणिक निदेशक सुमन शेखर झा, प्रबंध निदेशक आदित्य आनंद, प्राचार्य मुकेश मिश्रा, गोविंद कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया. मुख्य प्रबंध निदेशक ने बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल को प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने को लेकर शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे बच्चे भारत के भविष्य के निर्माता है. बच्चों के भविष्य के लिए स्कूल व टीचर्स तो मेहनत कर ही रहे है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई में उनके पेरेंट्स भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इसलिए पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई में भागीदार जरूर बनें. विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने कहा कि एक्टिविटी के माध्यम से या खेल-खेल में कराने से बच्चे ज्यादा सीखते हैं. विद्यालय के शैक्षणिक निदेशक ने बच्चों के एकेडमिक सेशन में क्लास टेस्ट, पेरिओडिक टेस्ट में बच्चों को किस तरीके का अभ्यास होना चाहिए, इस पर चर्चा की. प्राचार्य ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि विद्यार्थियों की उन्नति के लिए तथा उन्हें श्रेष्ठ मनुष्य एवं श्रेष्ठ नागरिक बनने में यह संस्था अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. छात्रों के भविष्य निर्माण में माता-पिता की भूमिका कितनी सार्थक है, इस बात पर विशेष जोर देते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम में उपस्थित विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया. प्राचार्य ने विद्यालय का परिचय देते हुए इसके नियमों, मूल्यों तथा शिक्षा पद्धति के बारे में बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version