Madhubani News जन सुराज की बैठक में पार्टी गठन व संविधान पर हुई चर्चा

जन सुराज की बैठक मनीष ट्यूटोरियल कैरियर मेकर स्कूल दुल्लीपट्टी में हुई. बैठक में जयनगर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:34 PM

मधुबनी: जन सुराज की बैठक मनीष ट्यूटोरियल कैरियर मेकर स्कूल दुल्लीपट्टी में हुई. बैठक में जयनगर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता मनीष झा ने बताया कि बैठक में जन सुराज के संविधान के प्रारुप पर विचार विमर्श हुआ. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा दो वर्षों से पदयात्रा में सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास के सिद्धांतों पर सभी जिलों के जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से गांधी जयंती के अवसर पर जन सुराज को राजनीतिक दल बनाने का निर्णय लिया गया है. जिस में राज्य के विभिन्न प्रखंडों में सभी संस्थापक सदस्यों से राय लेकर बहुमत के आधार पर संविधान बनाने के लिए विचार किया जा रहा है. जो बेनीपट्टी प्रखंड से प्रारंभ होने के बाद दूसरी बैठक जयनगर प्रखंड में आयोजित किया गया. लोगों की राय को केंद्रीय समिति तक पहुंचाने के लिए प्रारुप समिति के सदस्य अनिल मिश्र के अध्यक्षता में त्रिस्तरीय समिति में तजमुल हुसैन और लालबाबू राय उपस्थित होकर सभी विषय पर बिंदुवार लोगों के विभिन्न प्रकार के राय को सुना. बैठक में संविधान के प्रारूप के 6 विषय पर राय लिया गया. जिसमें संविधान की प्रस्तावना, दल का नाम और निशान, दल की सदस्यता, दल की संरचना और काम काज, सांगठनिक चुनाव और चुनाव प्रक्रिया पर राय लिया गया. इस बैठक को जन सुराज अभियान समिति के संयोजक विरेन्द्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज का संविधान जनता के लिए होगा. इसमें जनता के राय से ही सभी नियम बनाए जाएंगे. मतलब साफ है कि सभी निर्णय जनता करेंगे ना कि अन्य दल जैसे अलोकतांत्रिक तरीके से नहीं होगा. बैठक में सुरेश यादव, सुजित पासवान, सरोज यादव, प्रदीप कुमार सिंह, रामलाल राय, प्रीति कुमारी, विनय गुप्ता, रहमतुल्लाह, मोहन राय, हनुमान राम, रामशीष राम, रामचंद्र पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जबकि प्रवक्ता मनीष झा ने बताया कि इस बैठक की सफलता के लिए टीम के हिमांशी और आयुष पंडित का अहम भूमिका रहा. साथ ही आगामी बैठक 3 सितंबर को जयनगर में होगा जहां अनुमंडल कार्यालय का उद्घाटन भी होना तय हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version