Loading election data...

सिलीगुड़ी जा रही यात्री बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

बस पलटते ही दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:46 PM

बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के बेनीपट्टी-पुपरी एसएच 52 सड़क के मकिया गांव के मोड़ के पास सोमवार की शाम पुपरी की ओर से बसैठ की ओर जा रही शर्मा ट्रेवल्स नामक स्लीपर यात्री बस सामने से जा रहे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान सड़क किनारे पलट गई. बताया जा रहा कि अचानक तेज रफ्तार में टर्निंग के पास बाइक सवार आ गया. जिसको बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गई और बस सड़क के बायें किनारे में पलट गयी. जिसमें बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. वहीं बाइक सवार भी इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार जजुआर कटैया गांव निवासी विजय कुमार मांझी एवं बस के खलासी बेगूसराय जिले के बलिया थाना के बोखले विशनपुर गांव के मुन्ना कुमार बताये जा रहे हैं. इन दोनों को एंबुलेंस से दुर्घटनास्थल पर से उठाकर इलाज के लिये बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां बाइक सवार की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घायल खलासी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही चल रहा है. जबकि बस में सवार दो चालक व एक कंडक्टर के अलावे तकरीबन एक दर्जन से अधिक यात्री जो मामूली रूप से जख्मी थे वे अपना-अपना इलाज विभिन्न निजी अस्पतालों में करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्लीपर बस सीतामढ़ी से सिल्लीगुड़ी जा रही थी. इस दौरान अचानक सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक को बचाने के क्रम में बस सड़क के बाएं बगल पलट गई. बाइक सवार अनुमंडल के बिस्फी प्रखंड के भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रहा था. इधर बस पलटते ही दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों और राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई. हालांकि खबर भेजे जाने तक दुर्घटना में तक किसी की कोई हताहत होने की कोई सूचना नहीं प्राप्त हो सकी थी. बीआर06पी/इ 6635 नंबर की दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर यात्री बस फिलहाल दुर्घटनास्थल पर ही पलटी हुई अवस्था में पड़ी हुई है और दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी वहीं पड़ी हुई है. इस बाबत बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बस दुर्घटना में किसी के हताहत नहीं होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी और एंबुलेंस से दो घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. बाइक सवार को बचाने में ही बस ने पलटी मार दी. जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version