स्वतंत्रता सेनानी में यात्रियों ने की तोड़फोड
जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोमवार को ट्रेन ने नहीं चढ़ पाने वाले यात्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की.
मधुबनी. जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोमवार को ट्रेन ने नहीं चढ़ पाने वाले यात्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की. इसके कारण 36 मिनट विलंब से ट्रेन खुली. यात्रियों के उग्र रूप को देखते स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. इसके बाद नगर थाना पुलिस दर्जनों जवानों के साथ स्टेशन पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को शांत कराया गया. हालांकि दर्जनों की संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़ने में असफल रहे. कुछ यात्री ट्रैक पर ही बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाकर ट्रेन को रवाना किया. स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जयनगर से ही बोगी को लॉक कर दिया गया था. मधुबनी स्टेशन पर जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था वह दरवाजा व खिड़की खुलवाने का प्रयास किये, लेकिन कोई भी यात्री अंदर से दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद यात्री आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है