Madhubani News : सदर अस्पताल में शीघ्र शुरू होगी पीपीपी मोड में पैथोलॉजी सेवा

महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:59 PM

मधुबनी. सदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने तथा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को लिया. राज्य स्तरीय टीम में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. विनय कुमार एवं सहायक निदेशक मदनलाल गुप्ता ने सदर अस्पताल के एनसीडी स्क्रीनिंग, इसीजी, फिजियोथेरेपी एवं आईं ओपीडी का नीरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डाॅ. विनय कुमार ने एनसीडी कार्नर, इसीजी कार्नर, पैथोलॉजी कार्नर चश्मा वितरण कार्नर, फिजियोथेरेपी कार्नर स्थापित करने का निर्देश एनसीडीओ डाॅ. एस एम झा एवं अधीक्षक डाॅ. राजीव रंजन को दिया. ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने बाले मरीजों को हर सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके. इसके साथ ही संबंधित विभागों में बैनर पोस्टर भी लगाने का निर्देश दिया. डाॅ. विनय कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी चेकलिस्ट के अनुसार विभिन्न विभागों में दी जा रही सुविधा एवं उपकरणों की जांच की गई. उपकरणों की कमी को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सदर अस्पताल में पीपीपी मोड मे पैथोलॉजी सेवा संचालित करने बाले एजेंसी को यथाशीघ्र पैथोलॉजी सेवा शुरू करने का निर्देश दिया. अवसर पर डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version