बैठक में रोगी कल्याण समिति का हुआ गठन
सीएचसी कार्यालय में गुरुवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में नये रोगी कल्याण समिति का गठन को लेकर बैठक हुई.
खजौली. सीएचसी कार्यालय में गुरुवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में नये रोगी कल्याण समिति का गठन को लेकर बैठक हुई. बैठक में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में नये रोगी कल्याण समिति की गठन की गई. इस दौरान रोगी कल्याण समिति के पदेन सदस्य व प्रमुख कुमारी उषा को राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र एवं निर्देशिका की जानकारी दी. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नये रोगी कल्याण समिति की गठन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर शासी निकाय संरचना को लेकर नये कमिटी का गठन किया गया. नये रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष पद पर बीडीओ, सदस्य सचिव पद पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सदस्य में प्रमुख द्वारा नामित एक पंचायत समिति सदस्य, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा नामित चिकित्सक एमबीबीएस/ आयुष चिकित्सक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक, पीएचईडी विभाग से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित सीएचसी पोषक क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित कुल आठ लोगों को नामित किया गया. हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट ने प्रमुख कुमारी उषा को पूर्व में हास्पिटल में गर्भवती माता की एएनसी जांच में आये मरीजों की संख्या एवं अल्पाहार की जानकारी दी. मौके पर दंत चिकित्सक डा. साहिद एकवाल, पिरामल स्वास्थ्य के पीएल पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है