रोगी कल्याण समिति का हुआ गठन

पीएससी में रोगी कल्याण समिति का गठन मंगलवार को किया गया. बैठक में बीडीओ को अध्यक्ष व पीएचसी प्रभारी को सचिव बनाया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:48 PM

झंझारपुर. पीएससी में रोगी कल्याण समिति का गठन मंगलवार को किया गया. बैठक में बीडीओ को अध्यक्ष व पीएचसी प्रभारी को सचिव बनाया गया. इसके अलावे रोगी कल्याण समिति में आठ और सदस्य को जगह दी गई है. विभिन्न विभाग एवं एनजीओ के लोगों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया. इससे पूर्व बीडीओ अभिलाषा पाठक की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के गठन से रोगी के कल्याण एवं हित के कार्यों को निगरानी की जा सकेगी. साथ ही सरकार द्वारा दी गई बजट के अनुमोदन का भी रोगी कल्याण समिति द्वारा किया जा सकेगा. पीएचसी प्रभारी डा. मुकेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. जिससे रोगी के कल्याण कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कराया जा सकेगा. बैठक में डॉ कुणाल मिश्रा, मो. सादुल्लाह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के अमित कुमार सिंह, एलएस ममता कुमारी, लेखापाल रामकुमार चौधरी, डीसीएम विक्रम कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अरुण मंडल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version