Madhubani News : एसपीएल लीग से पटना और पश्चिमी चंपारण बाहर

पहले नॉकआउट मैच में कटिहार ने पटना की टीम को हरा दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:07 PM

झंझारपुर.

अंतर जिला एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे नॉकआउट मैच में पूर्णिया ने पश्चिमी चंपारण को 37 रनों से हरा दिया है. पहले नॉकआउट मैच में कटिहार ने पटना की टीम को हरा दिया था. इस प्रकार दो क्वार्टर फाइनल मैच में पटना और पश्चिमी चंपारण की टीम एसपीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. गुरुवार को दूसरे नॉक आउट मैच का उद्घाटन बीपीआरओ राजीव रंजन प्रसाद ने किया. पश्चिम चंपारण के कप्तान सरफराज खान एवं पूर्णिया की कप्तान सौरभ सिंह मैदान में टॉस के लिए पहुंचे. पश्चिमी चंपारण टॉस जीतकर पहले पूर्णिया को बैटिंग के लिए आमंत्रण भेजा. पूर्णिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 273 रन बनाकर अंतिम गेंद पर ऑल आउट हो गई. जवाब में खेलने उतरी पश्चिमी चंपारण की टीम 18 ओवर में 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार इस मुकाबले में पूर्णिया ने 37 रनों से जीत हासिल की. दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्णिया के राजा खान को मिला. जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए बॉलिंग में तीन विकेट और बैटिंग में 64 रन का योगदान दिया था. पूर्णिया की तरफ से पंकज ने भी अर्शतक बनाया. शुरुआती दौर में ही मात्र 6 ओवर में 63 रन बिना विकेट खोए हुए पूर्णिया के स्कोर था. बाद में उनके खिलाड़ी आउट होते चले गए. लेकिन अंततः जीत मिली. मैन ऑफ़ द मैच विनर को प्रशस्ति पत्र के साथ 11000 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया. टेनिस बॉल क्रिकेट का पहला इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट देखने लोग भारी संख्या में सिमरा ब्रह्मस्थान मैदान में पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version