आठ वर्षों बाद भी अधूरा पड़ा है पैक्स गोदाम भवन

गोनौली पंचायत के पैक्स गोदाम निर्माण कार्य शुभारंभ के आठ साल बाद भी अधूरा है. इसका निर्माण पूरा नहीं होने से हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी किराये के भवन में गोदाम संचालित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:57 PM

अंधराठाढ़ी. गोनौली पंचायत के पैक्स गोदाम निर्माण कार्य शुभारंभ के आठ साल बाद भी अधूरा है. इसका निर्माण पूरा नहीं होने से हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी किराये के भवन में गोदाम संचालित किया जा रहा है. जिससे किसानों को भी परेशानी हो रही है. विदित हो कि योजना वर्ष 2011-12 की है. पैक्स गोदाम निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि 10 लाख 70 हजार रुपये था. जिसमें 5 लाख 35 हजार रुपये अनुदान था. राशि निकासी के बाद वर्ष 2016 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोनौली के निकट पैक्स गोदाम निर्माण का शुभारंभ किया गया. लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी गोदाम अधूरा पड़ा है. फर्श, गेट, खिड़की, दरवाजा, भेंटिलेशन आदि कार्य अबतक शेष है. जिस कारण यह अनुपयोगी साबित हो रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि यह ग्रामीण पशुओं का चारागाह बन गया है. इसके निर्माण को लेकर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्रवण कुमार झा ने कहा कि आवेदन के माध्यम से विभाग को अवगत कराया गया है. शिकायत पर पदाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल भी की गई. लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है. पैक्स को अपना सरकारी गोदाम नहीं रहने के कारण धान व गेहूं के समय किसानों से अनाज खरीद के समय किराये के भवन में गोदाम कार्य किया जाता है. जहां कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. बीसीओ हरेन्द्र कुमार को कई बार फोन किया गया. लेकिन बात नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version