मधुबनी. कॉपरेटिव बैंक के एमडी सुरेन्द्र प्रसाद मंडल ने बैंक की सीसी की राशि की वसूली को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. पिछले साल धान खरीद के नाम पर दो दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्ष राशि लेकर धान की खरीद नहीं की. पैक्स अध्यक्षों को बैंक की तरफ से कई बार राशि जमा करने के लिए संबंधित शाखा से नोटिस भेजा गया. लेकिन इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष ने दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. एमडी ने कहा कि बैंक और किसानों के बीच काम करने के लिए सरकार ने पंचायत स्तर पर पैक्स की व्यवस्था की है. ताकि किसानों को उचित सलाह मिल सके. इसी कड़ी में किसानों से धान खरीद के लिए प्रत्येक वर्ष पैक्स अध्यक्षों को बैंक से राशि दी जाती है. लेकिन पैक्स अध्यक्ष उस राशि से दूसरा काम कर लेते हैं. जिसकी वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है. पैक्स अध्यक्ष अगर सीसी की राशि वापस नहीं करेगा तो कानूनी कार्रवाई के साथ उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा. साथ ही सदस्यता खत्म करने के लिए प्राधिकार को लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्ष सीसी की राशि नहीं जमा कर रहे. जिसके कारण बैंक की वित्तीय हालत पर भी प्रभाव पड़ रहा है. अगर अगले महीने तक डिफॉल्टर पैक्स बकाया जमा नहीं कर करेंगे तो प्रशासन के सहयोग से जब्ती-कुर्की सहित उनकी चल अचल संपति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है