18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बीडीओ कार्यालय की साफ-सफाई एवं कार्यालय कार्य-संस्कृति पर दें विशेष ध्यान

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, प्रगति रिपोर्ट का आंकलन करते हुए आवश्यक निर्देश दिया.

मधुबनी. डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीएम ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, प्रगति रिपोर्ट का आंकलन करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. बैठक के दौरान प्रखंड कार्यालयों में कार्य संस्कृति सुधारने पर विशेष जोड़ दिया गया. सभी बीडीओ को कार्यालय कार्य-संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की भी बात कही. पंजियों के रख-रखाव एवं संधारण को लेकर भी कई निर्देश दिए. लॉग बुक का संधारण अनिवार्य रूप से करने एवं नियमित रूप से लॉग बुक की जांच करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. साथ ही सख्त हिदायत दिया कि बीडीओ सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित कार्यालय में अपनी अनिवार्य उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय विकास समन्वय समिति की बैठक आदि महत्त्वपूर्ण बैठकों के दिन स्वास्थ्य कारण आदि अपवादों को छोड़कर किसी भी बीडीओ को आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति नहीं दी जाएगी ताकि ऐसे महत्त्वपूर्ण बैठकों के उद्देश्य की पूर्ति तथा सफलतापूर्वक संचालन हो सके.

कचरा प्रबंधन कार्य के संचालन के लिये वसूलें तीस रुपये प्रतिमाह

उन्होंने पंचायतों में कचरा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चलाने हेतु मासिक शुल्क के रूप में तीस रुपये प्रतिमाह की वसूली हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतों में नियमित रूप से सभी घरों से कचरा का उठाव हर हाल में सुनिश्चित करें, साथ ही जिन पंचायतों में कचरा प्रबंधन सामग्रियों का क्रय नहीं गया है. वहाँ गुणवत्तापूर्ण सामग्री का शीघ्र क्रय करें. उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के लंबित भुगतान को लेकर भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को गंभीरतापूर्वक प्रयास करने की बात कही.

पर्यावरण संरक्षण आज की जरुरत

जिलाधिकारी ने सीडब्लूजेसी, एमजेसी के पेंडिंग मामले को गंभीरता से लेकर ससमय प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. अनुपालन से संबंधित सभी लंबित न्यायालय संबंधी मामलों को ससमय अनुपालन कर विधि शाखा को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. जल जीवन हरियाली की समीक्षा के क्रम में सोख्ता का निर्माण, कुओं के जीर्णोद्धार, पोखरे के जीर्णोद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे महत्त्वपूर्ण जरूरत है. उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी और घटते भूगर्भीय जल स्तर को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. इसके लिए अधिक से अधिक सोख्ता का निर्माण, छत वर्षा जल संचयन, वृक्षारोपण के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार के स्तर से हो रहे प्रयास के अतिरिक्त इसमें व्यापक जनसहभागिता जरूरी है. व्यापक जनसहभागिता के लिए लोगों के बीच वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नल-जल योजना में तेजी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छत वर्षा जल संचयन योजना को निजी मकानों में लगवाने हेतु लोगों को जागरूक करे.

आर्थिक हल युवाओं के बल

आर्थिक हल युवाओं के बल निश्चय योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी तक जिले के 11695 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 19140 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 84163 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के युवाओं को पूरी सहजता के साथ मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम ने सहायक प्रबंधक, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें. उन्होंने कहा कि उक्त तीनों योजनाओं का लाभ जिले के अधिक से अधिक छात्र उठाएं, इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाएं. बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें