बेलाराही – सुखेत सीमा तक बन रही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य बंद

नगर परिषद के बेलाराही गांव के मुसहरी टोला से सुखेत सीमा तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:33 PM

झंझारपुर. नगर परिषद के बेलाराही गांव के मुसहरी टोला से सुखेत सीमा तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है. एक ओर जहां इस सड़क के निर्माण में कथित तौर पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लग रहा है तो दूसरी ओर इसके कनीय सह साइट इंजीनियर दीपक राज को इस सड़क के लंबाई – चौड़ाईँ व निर्माण संबंधी जानकारी तक नहीं है. बताते हैं कि उनके पास कुल 17 योजनाओं का स्टीमेट है. ऐसे में इस सड़क के निर्माण में किसी प्रकार कार्य हो रहा होगा इसकी कल्पना स्वत: ही की जा सकती है. इस सड़क के निर्माण में कथित तौर पर अनियमितता बरती जा रही थी. जिससे आक्रोशित लोगों ने विरोध जताया. विरोध की सूचना पर कनीय अभियंता दीपक राज एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि स्थल पर पहुंचे और जांच के बाद सड़क निर्माण कार्य को रोक लगा दिया. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ग्रामीण पिंटू कुमार, चंदन कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के 50 फुट पर ही ग्रामीण ने बिरोध जताया. कनीय अभियंता ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर जांच के बाद रोक लगा दी. ग्रामीणों ने बताया कि 6 इंच के बदले 3 इंच ढलाई किया जा रहा है. सड़क के साइड पर मिट्टीकरण नहीं किया गया है. ना ही रोलर ही चलाया गया है. बिना बोर्ड लगाये ही निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों को आरोप है कि सीमेंट की मात्रा आवश्यकता से कम दी जा रही थी. लेकिन जबरदस्त विरोध को देखते हुए पीसीसी सड़क को तोड़कर मापी किए जाने के बाद सच्चाई सामने आ गई और कनीय अभियंता के द्वारा तत्काल कार्य पर रोक लगा दी गई. तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक कनीय अभियंता दीपक राज ने कहा कि निर्माण कार्य में साइड की सड़क में मिट्टी की मात्रा कम दी जा रही है. रोलर भी किया गया है. तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि निर्माण ऐजेंसी से जबाब तलब की गई है. समुचित जबाब मिलने के बाद ही कार्य प्रारंभ की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version