Madhubani News : पीडीएस विक्रेताओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पीडीएस विक्रेताओं ने आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन स्थानीय विधायक सह जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर को सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:57 PM

मधवापुर.

फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के पीडीएस विक्रेताओं ने आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन स्थानीय विधायक सह जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर को सौंपा. पीडीएस विक्रेताओं ने सदन में इस मांग को रखने का अनुरोध विधायक से किया. बताते चलें कि पीडीएस विक्रेता एक फरवरी से हड़ताल पर हैं. डीलर ने कहा कि जबतक उसकी मांग पूर्ण नहीं हो जाती वे हड़ताल पर डटे रहेंगे. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, रणधीर सिंह कुशवाहा, अनुमंडल अध्यक्ष संतोष राम, हरलाखी अध्यक्ष राम चरित्र ठाकुर, गोपाल मंडल, तेज नारायण प्रसाद, मदन राम, रामनाथ मंडल, राम परीक्षण सदाय, राम यादव, छेदी राईन, दिलीप कुमार ठाकुर, रामसागर यादव, लाल प्रसाद, भोगेंद्र कुमार, राजकुमार दास, सत्यदेव कुमार यादव, हरिशंकर झा, श्याम महतो, बिलट साह, सुजीत यादव आदि थे.

पीडीएस विक्रेताओं ने नारेबाजी कर जतायी नाराजगी

बिस्फी.

पीडीएस विक्रेताओं ने हड़ताल के दौरान नारेबाजी कीर सरकार का पुतला दहन किया. इसके बाद सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता बिंदू यादव ने की. वहीं, जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के चलते समक्षौता नहीं हो पा रहा. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की मांगों पर शीघ्र सरकार विचार करे. कहा कि जनवितरण विक्रेताओं का दोहन किया जा रहा है. उन्हें सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए. मौके पर बाबूलाल महतो, रनवीर कुमार, मो.फैजी, मो.मजनु, पप्पू कुमार, प्रकाश झा, संजय कुमार, रंजन कुमार, अरुण कुमार, लालू प्रसाद, शोभा देवी, जय प्रकाश यादव, मो.असगर, मो.सादाब, प्रमोद शर्मा, कोनेन अहमद, सुमित्रा देवी, महेश सहनी आदि थे.

हड़ताल समाप्त कराने की मांग

बिस्फी.

राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ने सूबे में चल रहे जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की अनिश्चित हड़ताल को अतिशीघ्र खत्म कराने की मांग सरकार से की है. कहा कि एक सप्ताह से अधिक समय से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का हड़ताल चल रहा है. लहससे उपभोक्ता पूरी तरह से परेशान है. गरीब गुरबों को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से जनवरी एवं फरवरी माह का खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. कहा कि विक्रेताओं के मांगों के निदान के लिए एक प्रतिनिमंडल जिला पदाधिकारी से मिल कर समस्याओं के निदान की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version