श्रावणी मेला को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
प्रखंड के पौराणिक कल्याणेश्वर मंदिर परिसर में श्रावणी मेला को लेकर बीडीओ रविशंकर पटेल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.
हरलाखी. प्रखंड के पौराणिक कल्याणेश्वर मंदिर परिसर में श्रावणी मेला को लेकर बीडीओ रविशंकर पटेल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण रखने सहित कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान बीडीओ एवं सीओ रिना कुमारी, थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर का जायजा लिया. कमिटी से कई जानकारी ली. बीडीओ ने कहा कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवारी को मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. कांवरियों एवं जलाभिषेक को आए श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. मंदिर के तरफ भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. आवश्यकता अनुसार कलना चौक पर ही चार पहिया वाहन को रोक दिया जाएगा. ताकि मंदिर के रास्ते में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. वहीं थानाध्यक्ष ने प्रशासन को सहयोग करने का अपील लोगों से की. बैठक में मुखिया रमेश मिश्र, शिव नारायण यादव, राम शुक्ल पासवान, शंभुनाथ यादव, सीताराम पासवान, हीरा पंडा, कृष्णा ठाकुर, रामभरोश यादव, राजस्व कर्मचारी रामबाबू झा, सतनाम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है