रेलवे अंडर पास सड़क पर जल जमाव से राहगीर परेशान
प्रखंड के खुटौना रेलवे स्टेशन के निकट सुगरवे नदी के पास सिहुला गांव की ओर जाने वाले रेलवे अंडर पास सड़क में जल जमाव हो गया है.
खुटौना. प्रखंड के खुटौना रेलवे स्टेशन के निकट सुगरवे नदी के पास सिहुला गांव की ओर जाने वाले रेलवे अंडर पास सड़क में जल जमाव हो गया है. जल जमाव के कारण सबसे अधिक परेशान किसान हो रहे हैं. कारण रेलवे गुमटी पार कर किसानों को खेती के लिए जाना पड़ता है. अंडर पास सड़क पर पानी जमा रहने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान अपने मवेशी एवं हल लेकर उस पार नहीं जा पा रहे हैं. जिससे उनका खेती प्रभावित हो रहा है. किसी तरह किसान बगल के रेलवे लाइन पार कर आने जाने को विवश हो गये हैं. वर्षा होने से रेलवे लाइन पर फिसलन का भय बना रहता है. जबकि इस सड़क से सिहुला, कलरीपटी, झांझपट्टी, नहरी एवं माधोपुर सहित एक दर्जन गांव के लोगों को आने जाने का एक मात्र मार्ग है. मार्ग बाधित हो जाने से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है