पेयजल संकट से आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

बढ़ते तापमान व बारिश नहीं होने के कारण चापाकल सूखने और नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से जल संकट झेल रहे नगर निगम वार्ड 16, 17 व 21 के सैकड़ों लोगों का सब्र रविवार को टूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 8:55 PM

मधुबनी . लगातार पेयजल संकट गहरा रहा है. जिससे लोगों का आक्रोश भी बढ़ रहा है. बढ़ते तापमान व बारिश नहीं होने के कारण चापाकल सूखने और नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से जल संकट झेल रहे नगर निगम वार्ड 16, 17 व 21 के सैकड़ों लोगों का सब्र रविवार को टूट गया. सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष, बच्चे सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने रांटी मधुबनी मुख्य सड़क को घंटों जाम कर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके कारण इस सड़क पर लगभग 5 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही. इसके साथ ही आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि मौके पर पहुंची राजनगर थाना पुलिस एवं वार्ड पार्षद के सहयोग से जाम समाप्त किया गया. लोगों का कहना था कि बीते छह माह से इन वार्ड के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. वार्ड के सैकडों लोगों को जल के लिए मोहल्ले के समर्सिबल पंप वाले अड़ोस-पड़ोस के लोगों से मिन्नत-आरजू करना पड़ता है. वार्ड 16, 17 एवं 21 में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में समर्सिबल उपलब्ध नहीं कराई गई है. वार्ड में टैंकर से भी जलापूर्ति अब तक शुरु नहीं किया गया है. स्थानीय पंकज कुमार शर्मा, इशिनाथ मिश्र, भोगेंद्र चौधरी, रीतेश कुमार, विक्रम शर्मा, पंकज, रानी देवी रीता देवी, गीता देवी, आशा देवी, सावित्री देवी, ललिता देवी, उर्मिला देवी, रामसुनर देवी, पानो देवी, मालती देवी, माला देवी, बुच्चीदाइ देवी, शिवकाली देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी व प्रतिनिधि के पास हमलोग एक माह पूर्व भी गये थे. आश्वासन दिया गया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन हमलोगों की समस्याओं का समाधान आज तक नहीं किया जा सका है.

नल जल का कनेक्शन किया, पर जलापूर्ति शुरु नहीं

इन महिलाओं ने कहा कि विडंबना यह है, कि इस वार्ड में नल जल का कनेक्शन तो कर दिया गया है, लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं किया गया है. महिलाओं में यह भी कहा कि हम लोग के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी की काफी समस्या हो रही है. वार्ड 16 के पार्षद पप्पू कुमार ने कहा कि नगर निगम में शामिल होने के बाद इस वार्ड में नल जल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर आयुक्त से जब कहा गया, तो उन्होंने कहा कि फंड नहीं है. जिस कारण कार्य नहीं हो रहा है.

क्या कहती हैं पार्षद

वार्ड 17 के पार्षद सुनीता देवी ने कहा कि लोगों के लिए टैंकर से जलापूर्ति की मांग किए जाने के बाद भी निगम प्रशासन उदासीन बना है. निगम का वार्ड 17 पहले रांटी पंचायत का हिस्सा था. जहां नल जल का काम हुआ था. लेकिन नल जल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है.

नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ

वार्ड नंबर 16, 17 एवं 21 में नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है. यहां नल जल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिसका खामियाजा वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नल जल का लाभ नहीं मिलने के बाद भी टैंकर से पानी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

वार्डों में पांच-पांच समर्सिबल का मिला था आश्वासन

26 फरवरी को निगम बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि तत्काल वार्डों में पांच-पांच समरसेवल लगाया जाएगा. लेकिन पांच माह बीतने के बाद भी न तो सबमर्सिबल लगाया गया और ना ही नल जल योजना चालू कराया गया. दिन-ब-दिन पानी का लेयर नीचे जाने के कारण पेयजल की समस्या बढ़ती गई. जिसके कारण वार्ड के लोगों को दूसरे पर पानी के लिए निर्भर होना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद डी सुनीता देवी ने बताया कि नगर निगम को कई बार इसकी सूचना दी गई. लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version