बासुकी से सीतामढ़ी जाने वाली कच्ची सड़क से आने जाने को विवश हैं लोग

प्रखंड के बासुकी से बभनीपट्टी होकर सीतामढ़ी जिला को जोड़ने वाली कच्ची सड़क बदहाल बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:48 PM

मधवापुर. प्रखंड के बासुकी से बभनीपट्टी होकर सीतामढ़ी जिला को जोड़ने वाली कच्ची सड़क बदहाल बना हुआ है. यदुपट्टी, सिमरी, कोरियाही, बासुकी बिहारी, दुर्गापट्टी, बलबा, साहरघाट, बेनीपट्टी सहित दर्जनों गांव के लोग इस रास्ते से आवाजाही करते हैं. लेकिन बदहाल कच्ची सड़क की सूरत दिनानुदिन और खराब होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए अधिक दूरी तय कर दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है. लेकिन इस सड़क के आसपास बसे लोगों को इस रास्ते का उपयोग करना मजबूरी है. चाहे दूसरे शहर जाने के लिये बस पकड़ना हो, किसी रिश्तेदार के यहां जाना हो, शादी विवाह या किसी उत्सव को मनाना हो या इलाज के लिए चिकित्सक के पास जाना हो. गढ्ढे में तब्दील कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. इस रास्ते के किनारे बसे दो जिले के कई गांव के बुजुर्गों का कहना है कि जब से उसने होश संभाला है, इस रास्ते की यही दुर्दशा है. कभी किसी ने इस रास्ते का निर्माण तो दूर मरम्मत करना भी मुनासिब नहीं समझा. इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर है. फिलहाल इस रास्ते की स्थिति यह है कि कई बार प्रायः साइकिल व बाइक सवार को दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. चार पहिया वाहन सूखे में भी किस जगह फंस जाए उसका ठीक नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version