चचरी पुल के सहारे आने जाने को विवश हैं सिराही गांव के लोग

प्रखंड के कटैया पंचायत के सिराही गांव के लोग बछराजा नदी पर चचरी पुल के सहारे आने जाने को विवश हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:11 PM

बासोपट्टी. प्रखंड के कटैया पंचायत के सिराही गांव के लोग बछराजा नदी पर चचरी पुल के सहारे आने जाने को विवश हैं. आपसी सहयोग से प्रत्येक वर्ष बरसात से पहले बांस बल्ले के सहारे चचरी पुल बनाकर आवा-जाही करते हैं. कारण ग्रामीणों को खेती कार्यों के लिए चचरी पुल से होकर गुजरते हैं. नदी पर पुल बनाने का काम करीब पचास साल से करते आ रहे है. प्रतियोगिता परीक्षा और रोजी-रोटी कमाने के लिए इस रास्ते से पुल पार कर लोग जयनगर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हैं. विदित हो कि बछराजा नदी नेपाल के धनुषा जिला के नाथपट्टी गांव के एक चौर से निकली है. समाजसेवी रूपेश रंजन ने बताया कि 65 वर्षीय मो आबिद अंसारी करीब पांच वर्ष पहले इसी चचरी पुल पर होकर जा रहे थे. उसी क्रम में पुल में फंसने से उनका एक पैर टूट गया था. काफी इलाज कराने के बाद ठीक हो पाया. जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. संज्ञान में लेते हुए विभाग की ओर से प्राथमिक सूची में समस्या को शामिल किया जायेगा. जिसके बाद समस्या का समाधान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version