Loading election data...

धकजरी पंचायत के वार्ड 14 में लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल

धकजरी पंचायत के वार्ड 14 में नल जल योजना का टंकी बीते दिनों आई आंधी पानी में उड़ गया. जलमीनार से टंकी नीचे गिरने के बाद विभागीय कर्मी एवं पदाधिकारी सुधि लेना भी उचित नही समझ रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:23 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड के धकजरी पंचायत के वार्ड 14 में नल जल योजना का टंकी बीते दिनों आई आंधी पानी में उड़ गया. जलमीनार से टंकी नीचे गिरने के बाद विभागीय कर्मी एवं पदाधिकारी सुधि लेना भी उचित नही समझ रहे. जबकि इस वार्ड में नल से जल प्राप्त करने वाले उपभोक्ता की संख्या 158 है. इसके बाद से अब तक जल नल से जलापूर्ति ठप है. बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं के घर तक बिछी पाइप लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके कारण मोटर से जलापूर्ति शुरू होते ही जहां-तहां पानी का बहाव होने लगता है. मोटर से पानी टंकी तक जुड़ा पाइप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. लिहाजा पानी टंकी तक पानी पहुंच ही नहीं पा रहा. ग्रामीण मोती राय, योगेंद्र राय, सुन्नर राय, परमेश्वर झा, ललन झा, अशोक झा, साधु साह, हलखोरी साह, विंदेश्वर साह व विनय झा ने कहा कि जिस समय नल जल योजना का निर्माण हुआ तो उद्घाटन के चार माह बाद तक जलापूर्ति की जा सकी. लेकिन उसके बाद आज तक पानी किसी भी ग्रामीणों के घर तक नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने कहा कि कई महीनो तक पूर्व में प्रभार आदान प्रदान के बीच योजना ठप रहा. जिसे बुधवारी जांच के दौरान डीएम के पहल पर नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य को प्रभार दिलवाय जा सका. बावजूद नल जल योजना पूरी तरह फ्लॉप रहा. पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता प्रकाश चंद्र प्रभाकर ने कहा कि संबंधित वार्ड में मरम्मत के लिये कर्मियों को भेजा गया है. मरम्मत कराकर चालू कराने का प्रयास किया जायेगा. फिलहाल बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त योजनाओं की मरम्मत के लिए स्टीमेट विभाग को भेजा जा रहा है. लेकिन छोटी मोटी त्रुटि पर कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version