रिल्स बनाने के चक्कर में रियल लाइफ से भटक रहे लोग

आजकल सोशल मीडिया या इंस्ट्राग्राम रिल्स का खुमार हर वर्ग के लोगों पर दिखाई दे रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:35 PM

मधुबनी.

आजकल सोशल मीडिया या इंस्ट्राग्राम रिल्स का खुमार हर वर्ग के लोगों पर दिखाई दे रहा है. इससे युवाओं खासकर छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. दरअसल रिल्स बनाने को लेकर युवाओं का जुनून व उत्साह इस कदर सिर पर चढ़ा है कि रिल्स के चक्कर में रियल लाइफ व उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. मोबाइल फोन जीवन का हिस्सा बन गया है. स्कूल की पढ़ाई से लेकर ऑफिस के कामकाज में स्मार्टफोन का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. युवा अपना समय रिल्स बनाने में ही निकाल देते हैं. जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. युवा जल्दी पॉपुलर बनना चाह रहे हैं. अधिक से अधिक लोगों के बीच अपनी फैन फोलोइंग के बारे में बात करते युवाओं में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अजीबोगरीब घटनाएं या गतिविधियों को रिकार्ड कर के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. और अधिक लाइक और कमेंट की अपेक्षा रखते हैं.

युवाओं को अधिक पसंद है वर्चुअल दुनियां :

एक सर्वे के अनुसार देश में प्रतिदिन साठ लाख से अधिक रिल्स बनाये जाते हैं. मधुबनी में भी दो सौ के करीब रिल्स लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं. देखा जाए तो रिल्स के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा काल्पनिक दुनिया में जीने लगे हैं. युवाओं को वर्चुअल दुनियां अधिक पसंद आ रही है. नतीजा यह है कि वे मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. उनकी याददाश्त भी कम होती जा रही है. शारीरिक बीमारी भी सामने आ रही है. रिल्स बनाने के लिए युवा किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार है.

घरेलू महिला भी नहीं हैं पीछे :

सोशल मीडिया में घरेलू महिलाएं भी कम सक्रिय नहीं है. खाना बनाने का तरीका हो या फिर शादी समारोह में नाच गाने का वीडियो सभी तरह के वीडियो अपलोड कर रही है. सोशल मीडिया में चर्चा में आने वाली जिले की कई हस्तियां लड़कियों की आइकान बन गई है. इन युवतियों का इंस्ट्राग्राम पर झुकाव बढ़ गया है.

हर कोई बनना चाह रहा सोशल मीडिया स्टार :

रिल्स रोमांचक होते हैं. बहुत ही कम समय में लोगों को अच्छा मनोरंजन देते हैं. यही कारण है कि रिल्स लोगों को बांधे रखती है. जिसके चलते हर कोई सोशल मीडिया स्टार बनना चाहता है. और इसी चक्कर में कुछ लोग गलतियां कर देते हैं. जो उनके लिए जानलेवा साबित होती है. रील एक मिनट से भी कम समय की वीडियो होती है. जो लोगों के मनोरंजन के लिए बनाई जाती है. पूरी दुनिया में इस शार्ट वीडियो का मार्केट इतना बड़ा है कि करोड़ अरबों की संख्या में लोग इसे देखना और बनाना पसंद करते हैं. यही कारण है कि लोगों को यह बांधे रखती है. जिसके चलते हर कोई सोशल मीडिया स्टार बनना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version