Loading election data...

जल निकासी की मांग को ले लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के एकहत्था पंचायत के वार्ड 13 में हल्की बारिश में ही सड़क नाटकीय बन गया है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:15 PM

खुटौना. प्रखंड के एकहत्था पंचायत के वार्ड 13 में हल्की बारिश में ही सड़क नाटकीय बन गया है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जल जमाव के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. अभिभावक अपने बच्चों को सड़क पर जल जमाव को लेकर पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेज रहें हैं. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश गहराने लगा है. जल निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीण पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. इस समस्या से तकरीबन चार सौ लोग प्रभावित हो गए हैं. प्रदर्शन कर रहे मिन्हाज मंसूरी, रिजवान मंसूरी, आफताब आलम एवं इरफान सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग ने बताया कि वार्ड के कुछ लोग सरकारी जमीन से पानी बहाव के रास्ते पर घर बना लिया है. वहीं अपने निजी जमीन पर मिट्टी भर दिया है. जिससे पानी की निकासी अवरद्ध हो गया है. कहा कि हल्की बारिश में जब यह स्थिति बनी हुई है तो पूरा बरसात बांकी ही है. आने वाले समय में यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकता है. सीओ विजय प्रकाश ने कहा कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा. पंचायत के मुखिया नजीब अहमद ने भी समस्या के शीघ्र निदान की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version