Madhubani News. मधुबनी. मौसम की मेहरबानी से बुधवार की शाम हुई झमाझम बारिश से कहर बरपाती व उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. वहीं शहर के कई मोहल्ले व सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. जल जमाव के कारण शहर की सड़कों पर वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. झमाझम बारिश से जहां आमलोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों में हर्ष का माहौल दिखा. वहीं शहर की कई प्रमुख सड़कों, कार्यालय परिसरों व कॉलोनियों में बारिश का पानी जम जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. शहर में बुधवार को हुई बारिश से शहर की कई प्रमुख सड़कों व मोहल्ले में जलजमाव होने से स्थिति नारकीय हो गयी है. कचहरी रोड, बाटा चौक, महिला कॉलेज रोड, स्टेशन रोड, कोतवाली चौक, स्टेडियम रोड, बाबू साहब चौक सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर जलजमाव होने से लोग मुश्किलों से घिर गये हैं. वहीं कई मोहल्ले में जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जेपी कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, गौशाला मोहल्ला, बीएन झा कॉलोनी, तिरहुत कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, हनुमान बाग सहित दर्जनभर मोहल्ले में जलजमाव ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. खिल उठे किसानों के चेहरे झमाझम बारिश होने से जिले के किसानों के चहरे खिल उठे हैं. लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को इस बारिश से राहत मिली है. अच्छी बारिश होने से किसानों को अब धान की अच्छी उपज होने की उम्मीद जगी है. अब वे धान में खेतों में लगे धान की फसल में उर्वरक डालने की तैयारी में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है