रुक-रुककर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

दिनभर गुरुवार को रुक-रुककर हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी व उमस राहत मिली. जिला मुख्यालय में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:23 PM
an image

मधुबनी. दिनभर गुरुवार को रुक-रुककर हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी व उमस राहत मिली. जिला मुख्यालय में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. बीच-बीच में तेज बारिश से आमलोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों में हर्ष का माहौल दिखा. वहीं शहर की कई प्रमुख सड़कों, कार्यालय परिसरों व कॉलोनियों में बारिश का पानी जम जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. जिसके कारण वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

जगह जगह हुआ जल जमाव

शहर में गुरुवार को हुई बारिश से शहर की कई प्रमुख सड़कों व मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कचहरी रोड, बाटा चौक, महिला कॉलेज रोड, स्टेशन रोड, कोतवाली चौक, स्टेडियम रोड, बाबू साहब चौक सहित अन्य प्रमुख सड़कों जलजमाव होने से स्थिति नारकीय हो गयी. वहीं कई मोहल्ले में जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जेपी कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, गौशाला मोहल्ला, बीएन झा कॉलोनी, तिरहुत कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, हनुमान बाग सहित दर्जन भर मोहल्ले में जल जमाव ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है.

जिला में 10 से 16 जुलाई तक भारी बारिश का है पूर्वानुमान

जिले में 16 जुलाई तक भारी बारिश का है पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 12 जुलाई को अधिकांश जगहों पर बारिश होने की संभावना है. 13 जुलाई को जिला के अनेक जगहों पर बारिश हो सकती है. जबकि 14 से 16 जुलाई तक कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना.

क्या कहते हैं अधिकारी

सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता ने कहा है कि बारिश का क्रम रुकते हैं पानी नाला के जरिये शहर से बाहर निकल जाता है. बारिश होने के समय कुछ देर के लिए जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जल निकासी के लिए नाले व कैनालों की सफाई करायी गयी है, ताकि शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version