Loading election data...

Madhubani News झमाझम हुई बारिश से लोगों को उमस भरी से मिली राहत

बीते शनिवार की शाम व रविवार की सुबह शहर में झमाझम बारिश होने से उमस भीर गर्मी से परेशान लोगों राहत मिली. सुबह से आसमान में बादल छाये रहने व हल्की हवा से मौसम खुशगवार हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:24 PM

मधुबनी. बीते शनिवार की शाम व रविवार की सुबह शहर में झमाझम बारिश होने से उमस भीर गर्मी से परेशान लोगों राहत मिली. सुबह से आसमान में बादल छाये रहने व हल्की हवा से मौसम खुशगवार हो गया था. जिला मुख्यालय में सुबह सात बजे से बूंदा-बांदी होने लगी. जो झमाझम बारिश में तब्दील होकर लगभग 45 मिनट तक जारी रही. बारिश होने से जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया वहीं दूसरी ओर शहर के कई मोहल्ले एवं प्रमुख सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के मुख्य कैनाल जाम रहने के कारण शहर की कई प्रमुख सड़कों एवं मोहल्लों में जल जमाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. शहर के कई सड़कों पर कीचड़ युक्त पानी के जमा हो जाने के कारण सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भारी फजीहत झेलना पड़ा. सड़कों पर चलने वाले दो पहिए एवं चार पहिए वाहनों के छींटे राहगीरों के शरीर पर पर रहे थे. गौशाला चौक से शंकर चौक जाने वाली सड़क पर जमा गंदगी में बारिश का पानी घुलमिल जाने से स्थिति नारकीय हो गयी. इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय निवासी त्रिलोक मंडल सहित अन्य लोगों ने कहा कि सड़क पर जलजमाव हो जाने से बस्ती के लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. गोशाला मोहल्ला के मनोज झा ने कहा कि हल्की बारिश में ही सड़क पर जल जमाव होने से मोहल्ले के लोगों व खासकर बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है. मैक्सी स्टैंड से केनरा बैंक जाने वाली सड़क पर धोबिया टोला में कीचड़ व जल जमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि जल जमाव के कारण सड़क में गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं. नतीजतन कई बाइक सवार गड्ढे में गिर जाते हैं. सड़क किनारे नाला नहीं रहने के कारण बरसात का पानी एवं घरों का पानी सड़क पर ही फैल जाती है. नगर निगम जल निकासी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहा है. बारिश के कारण कई रिहायशी कॉलोनियों एवं मोहल्लों में जल जमाव हो गया है. गोशाला मोहल्ला, हनुमान बाग, पासवान टोला, नोनिया टोला, जेपी कॉलोनी,स्टेडियम कॉलोनी,प्रगति नगर में जल जमाव हो गया है. बारिश के दौरान कचहरी रोड, महिला कॉलेज रोड, सप्ता चौक, तिलक चौक, बाबू साहब चौक, कोतवाली चौक सहित कई मुख्य सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा था. क्या कहते हैं अधिकारी नगर निगम के सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता ने कहा है कि नाले की सफाई करायी गयी है. शाम तक सारा पानी नाला से होकर निकल जायेगी. जहां जलजमाव है वहां मैन्युअल लेबर लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version