19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी के एक होटल में खाना खाने से 30 लोग बीमार, गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती, आठ लोग रेफर

मधुबनी के एक होटल में खाना खाने से 30 लोग बीमार पड़ गये है. बीमार लोगों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, सीएचसी बासोपट्टी से आठ लोगों को सदर अस्पताल में रेफर किया गया है.

बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के बासोपट्टी बाजार के काली मंदिर चौक के पास एक होटल में खाना खाने से 30 से अधिक लोग बीमार पड़ गये है. इन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बीमार लोगों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, सीएचसी बासोपट्टी से आठ लोगों को सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही संचालक होटल बंद कर फरार हो गया है.

खाना खाने के बाद तीन युवक हुए बेहोश

जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के छतौनी गांव के तीन युवक बासोपट्टी बाजार के काली मंदिर चौक के पास स्थित एक होटल से खाना खाकर निकले. खाना खाकर घर जाने के दौरान तीनों युवक आचानक बेहोश होकर गिर पड़े. इन युवकों की पहचान सत्यम कुमार, शिवम कुमार व रमेश कुमार के रूप में की गयी. इसके बाद कई लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली. सभी बीमार लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत आने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है. सभी बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर में उपमुखिया की हत्या, हत्यारे को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में तनाव
होटल संचालक फरार

बीमार लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बीमार सत्यम कुमार, लाल बिहारी सिंह, शिवम कुमार, सुरेश कुमार, रमेश शत्रुघ्न गुप्ता, महथौर गांव के निवासी हैं. वहीं, राजू कुमार, मनीष, दिनेश, संजीत, लालन ठाकुर, अजय, वरुण पासवान बासोपट्टी बाजार के निवासी बताये जा रहे है. अन्य लोगों को इलाज के लिए उमगांव में भर्ती कराया गया है. बीमार पड़ने वाले सभी लोग खतरे से बाहर हैं. इस घटना सूचना मिलने के बाद बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने एसआई किशोर राम के साथ होटल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. इस घटना के बाद होटल संचालक फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें