धूप में सड़क जाम में घंटो फंसे रहे लोग

सोमवार को शहर में कई जगहों पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण लोग हलकान होते दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:31 PM

मधुबमी . शहर में सड़क जाम की समस्या दिनानुदिन विकराल रूप लेती जा रही है. शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक रुक-रुक कर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. जाम लगने का मुख्य कारण ट्रैफिक जवानों की कमी बतायी जा रही है. जिसका खामियाजा शहर के आमलोंगों व अपने काम के सिलसिले में जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है. कहर बरपाती धूप में सोमवार को शहर में कई जगहों पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण लोग हलकान होते दिखे. शहर के शंकर चौक, बाबू साहब चौक, लोहापट्टी, बाटा चौक पर सोमवार को दिन भर सड़क जाम की स्थिति बनी रही. कड़ी धूप में सड़क जाम के कारण स्कूल से आने वाले बच्चे, बाजार करने आये लोग, बैंक एवं कार्यालय जाने वाले लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. शंकर चौक के निवासी गोपी बुबना ने बताया कि शंकर चौक पर एक भी ट्रैफिक पुलिस के जवान नहीं रहने के कारण सुबह 9 बजे से यहां जाम की स्थित बनी रही. लगन के कारण व कार्यालय दिवस रहने के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या भी अधिक दिखी. चभच्चा मोड़, बाबूसाहब चौक लहेरियागंज वाली सड़क पर जाम से लोग परेशान दिखे. गिलेशन बाजार में खरीददारी करने आये गणेश मंडल ने कहा कि बाजार में समान खरीदने के बाद उन्हें अपने घर जाने में काफी परेशानी हो रहा है. एक भी ऑटो या ई-रिक्शा गिलेशन बाजार में आने को तैयार नहीं है. कई बाइक भी सड़क जाम में फंसकर हलकान होते दिखे. कई तीन पहिए वाहन भी जाम में फंसे दिखे.

Next Article

Exit mobile version