गंगा दशहरा के अवसर लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी
प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला, बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला, बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. जिले के कोने-कोने से आये हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने रविवार की अहले सुबह त्रिवेणी संगम तट पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आस्था की डुबकी लगायी. श्रद्धालुओं ने बताया कि त्रिवेणी संगम में गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ पुण्य मिलता है. श्रद्धालु स्नान कर पवित्र जल से भगवान सूर्य को अर्घ दिया. फिर सिंदूर, अक्षत, फूल, शृंगार सामग्री, माला, चुनरी लेकर कमला मैया की पूजा अर्चना की. श्रद्धालु इसके बाद तट पर स्थित कमलेश्वर नाथ महादेव एवं संकट मोचन सिद्ध मनोकामना मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिससे पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है