लखनौर पश्चिमी पंचायत में पेयजल के लिए भटक रहे लोग
प्रखंड के लखनौर पश्चिमी पंचायत में जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है.
लखनौर . प्रखंड के लखनौर पश्चिमी पंचायत में जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. जबकि करोड़ों की लागत से जलमीनार का निर्माण कर हर घर जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाया गया है. गौरतलब है कि मुख्य सड़क के किनारे जलमीनार भी बना लेकिन कुछ ही दिनों के बाद जलापूर्ति ठप हो गया. ग्रामीणों के दबाव पर विभाग द्वारा जल आपूर्ति के लिए ट्रायल भी किया गया. लेकिन सड़क पर जहां-तहां पाइप लिंकेज रहने से सड़क पर पानी का जमाव होने लगा. इसे लेकर ग्रामीण गगनकान्त मिश्र, गुड्डू झा, विनोद ठाकुर, शंभु सदाय, घुटन सदाम सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि लोग प्रचंड गर्मी से लहूलुहान हो रहे हैं. विभाग को इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना था इसकी शिकायत लोक शिकायत विभाग में आवेदन दिया गया था. फिर भी कोई पहल नहीं हो सकी है. जबकि जलमीनार भी लीकेज हो गया है. विभाग द्वारा सोलर प्लेट भी लगाया है. फिर भी ग्रामीणों को जलापूर्ति नहीं हो रही. विभाग के जेई महेन्द्र कुमार ने कहा है कि विभागीय जांच कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है