Madhubani News : एनसीसी कैंप में जनप्रतिनिधियों ने कैडेटों का बढ़ाया मनोबल

अस्पताल के निदेशक इम्तियाज नूरानी ने कैंप में पंहुचकर कैडेटों का मनोबल बढ़ाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:15 PM

मधुबनी. स्थानीय आरके कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैंप में नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार, शिवशक्ति हीरो के एमडी साकेत महासेठ, आरके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एके मण्डल, रामशीला अस्पताल के ईडी तारिक अज़ीज़ एवं क्रिब्स अस्पताल के निदेशक इम्तियाज नूरानी ने कैंप में पंहुचकर कैडेटों का मनोबल बढ़ाया. कैंप कमांडेंट कर्नल नितिन झा ने सेमिनार हॉल में आगत अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया. तारिक अजीज ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्त्व है. मैंने भी एनसीसी से ही सीखा था. विधायक समीर महासेठ ने कैडेटों को अपने एनसीसी जीवन की बातें बताई. उन्हें एकता और अनुशासन के सूत्र में बंधे रहने का संदेश दिया. पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने एनसीसी के घटते कैडेटों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेटों की संख्या बढ़नी चाहिए. जिससे राष्ट्रभक्ति की भावना ज्यादा से ज्यादा फैलनी चाहिए. प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कैडेटों को पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करने और देशसेवा की सीख एनसीसी से लेने को कहा. क्रिब्स हॉस्पिटल के एमडी इम्तियाज नूरानी ने देश की एकता और अखंडता के लिए एनसीसी की महत्ता पर अपना विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में एनसीसी के विशेष करतल ध्वनि से सभी आगत अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेटों द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन 34 बिहार बटालियन एनसीसी के पूर्व कैडेट डॉ. अभिषेक कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कर्नल नितिन झा ने किया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमांडेंट डॉ. आरके ठाकुर, एडजुटेंट कैप्टन एमके चौधरी, एएनओ एसएनके शर्मा, राजकुमार, धर्मेंद्र, डॉ. संजय पासवान, एसएम केबी आले, सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, सूबेदार राजकुमार, बीएचएम धर्मेंद्र, हवलदार धर्मपाल सहित सभी जेसीओ एवं एनसीओ तथा सीनियर कैडेट यूसुफ, राघवेंद्र, लक्ष्मण, धीरज, फेकन, मईशा, वीणा, ज्योति कुमारी सहित सभी कैडेट मौजूद थे. कुछ कैडेटों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version