Loading election data...

पीजी थर्ड सेमेस्टर के 22 विषयों के सीसी 11 की हुई परीक्षा

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में ली जा रही है. परीक्षा के दूसरे दिन सीसी 11 की परीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:52 PM

मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में ली जा रही है. परीक्षा के दूसरे दिन सीसी 11 की परीक्षा हुई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम पांच तक चलेगी. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में ग्रुप ए व बी की परीक्षा एवं डीएनवाई कॉलेज परीक्षा केंद्र पर ग्रुप सी एवं डी की परीक्षा ली जा रही है. जेएमजीपीएल महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अमर कुमार ने बताया कि महिला कॉलेज सेंटर पर प्रथम पाली में ग्रुप ए की रसायन, वनस्पति विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान व द्वितीय पाली में ग्रुप-बी की वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एआइएच, संस्कृत, संगीत, नाट्यशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा केंद्र के भीतर छात्रों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान नहीं ले जाने दिया गया. वहीं डीएनवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य सा केंद्राधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि इस केंद्र पर प्रथम पाली में ग्रुप-सी के गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, भूगोल व द्वितीय पाली में ग्रुप-डी की जंतुविज्ञान, भौतिकी, इतिहास, दर्शन शास्त्र, उर्दू व मैथिली विषय की परीक्षा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version