Madhubani News फुलपरास टीम मटका फोड़कर बनी विजेता
नगर पंचायत के सिसवा बरही दुर्गा स्थान में कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर मंगवार को मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
फुलपरास. नगर पंचायत के सिसवा बरही दुर्गा स्थान में कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर मंगवार को मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मटका फोड़ कार्यक्रम में फुलपरास और सिसवा बरही की टीम शामिल हुई और दोनों टीम के द्वारा बार बार प्रयास करने पर भी मटका नहीं फूट रहा था. रोमांचक प्रतियोगिता को देखकर दर्शकों में काफी उत्साह का माहौल रहा है. इधर बार-बार कोशिश करने के बाद मटका नहीं फूट रहा था. मैदान में अंधेरा छाने लगा तो आयोजन कमिटी द्वारा मटका वाले रस्सी को एक फीट नीचे किया और दोनों टीमों के बीच टॉस उछाला गया. सिसवा बरही के टीम ने टॉस जीता और दो टीमों द्वारा मटका फोड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन मटका नहीं फोड़ पाये. जिसके बाद फिर से मटका वाले रस्सी को नीचे किया और दोनों टीमों के बीच फिर से टॉस उछाला गया. जिसमें फुलपरास के टीम ने टॉस जीतकर पहले प्रयास में मटका फोड़ कर विजेता बनी. मटका फोड़ कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कार्यक्रम समापन के बाद आयोजन कमिटी ने पुरस्कार वितरण किया. मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह ने विजेता टीम को 5100 रुपये और उपविजेता टीम को 2100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है