एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न लेकर जा रहा पिकअप पलटा

प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम से अनाज लेकर जा रहे एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एनएच 227 मार्ग स्थित दुर्गापट्टी गांव में पलट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:05 PM
an image

हरलाखी. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम से अनाज लेकर जा रहे एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर एनएच 227 मार्ग स्थित दुर्गापट्टी गांव में पलट गया. जिससे पिकअप में सवार खलासी जख्मी हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी खलासी को सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान उमगांव निवासी छठु यादव व किशोरी महतो के रूप में किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उमगांव एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न लेकर चालक कमतौल गांव के डीलर कपिलदेव यादव के पीडीएस दुकान पर जा रहा था. जहां रास्ते में अनियंत्रित हो गया. हालांकि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पिकअप ओवरलोड था और चालक तेज रफ्तार से जा रहा था. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पिकअप को जब्त कर थाने ले गई. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version