गोली मारकर पिकअप चालक की हत्या, एक हिरासत में

साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव में गुरुवार को सुबह चंदेश्वर साह के पुत्र मनोज साह (55) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:57 PM
an image

मधवापुर (मधुबनी). साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव में गुरुवार को सुबह चंदेश्वर साह के पुत्र मनोज साह (55) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी फरार हाे गये. साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मनोज साह को सीएचसी भेजा. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार सुबह छह बजे बाइक पर दो व्यक्ति मनोज साह के घर पहुंचे. एक बाइक से उतरकर मनोज के दरवाजे पर पहुंचा. उसे आवाज देकर बुलाया. आवाज सुनकर चाय पीते हुए वह घर से बाहर बरामदे पर पहुंचा. अपराधी मनोज से पिकअप के भाड़े के लिए बात करने लगा. इसी क्रम में उसने मनोज को दो गोलियां मारी. मनोज साह घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गया. पास ही मौजूद मनोज की पत्नी आशा देवी अपराधियों को पकड़ने के लिए आवाज लगायी. तब तत वह फरार हो चुके थे.

जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव के लोग इस घटना से दहशत मे हैं. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम के सहयोग से घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में केरबा गांव निवासी हरिओम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version