Madhubani News : सब्जी लदी पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत, दूसरा घायल
थाना क्षेत्र के बनकट्टा चौक के पास सब्जी लदी पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी.
बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के बनकट्टा चौक के पास सब्जी लदी पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिये मधुबनी रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के करहारा निवासी बोध शर्मा के पुत्र सुधीर शर्मा (18) के रूप में हुई. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि सुधीर शर्मा अपने गांव के ही रामकिशोर शर्मा के पुत्र रवींद्र शर्मा (21) के साथ एक शादी समारोह में कैमरा मैन के रूप में कैमरा चलाकर अपनी बाइक से वापस करहारा गांव लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में बसैठ की तरफ से बेनीपट्टी की ओर जा रही एक सब्जी लदी पिकअप ने बनकट्टा में चौक के निकट बेनीपट्टी-पुपरी एसएच-52 मुख्य सड़क पर टर्निंग के पास बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, ठोकर लगने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक एवं घायल के परिजनों और थाना पुलिस को दी. घायलावस्था में कराह रहे घायल को उठाकर और एंबुलेंस से बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया गया. जहां घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. बेहटा बाजार के अंदर वाहन लगाकर भाग गया. जिसकी सूचना मिलने पर थाना पुलिस वहां पहुंच पिकअप जब्त कर थाने ले गयी. उधर, घटना से आक्रोशित भीड़ बेनीपट्टी- पुपरी स्टेट हाइवे 52 मुख्य सड़क को घटना स्थल पर जाम कर यातायात परिचालन ठप कर दिया. करीब 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा दिये जाने और पिकअप वैन व चालक पर कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे. घटना और सड़क जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह, एसआइ संतोष कुमार और एएसआइ संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच लोगों से वार्ता की. जाम हटाने की बात कही, लेकिन आक्रोशित अपनी मांगों पर अड़े थे. जिसके बाद खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, साहरघाट के अरविंद कुमार और अरेर एसएचओ नेहा निधि भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कैंप करने लगे. चार थानों की पुलिस और सलहा तथा करहरा दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने दूसरे दौर की वार्ता के बाद आक्रोशित लोग मानने को तैयार हुए. तब जाकर जाम हटाकर यातायात सुचारू किया जा सका. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक की मां अनिला देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है कि मृतक पांच भाई में तीसरे स्थान का था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
