Madhubani News. तस्करी के लिये मवेशी लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी
प्रखंड कार्यालय के पास से अंबेडकर चौक तक जाने वाली बाइपास सड़क से तस्करी के लिये मवेशी लादकर जा रही पिकअप वैन बुधवार को पलट गई. जिसमें दो मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गयी.
Madhubani News. बेनीपट्टी. प्रखंड कार्यालय के पास से अंबेडकर चौक तक जाने वाली बाइपास सड़क से तस्करी के लिये मवेशी लादकर जा रही पिकअप वैन बुधवार को पलट गई. जिसमें दो मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गयी. वहीं कई मवेशी बुरी तरह जख्मी हो गया. इस दौरान कुछ युवकों की नजर पशु तस्कर पर गई. तत्काल युवकों ने इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना और एसडीपीओ को दी. उधर मवेशी की मौत होने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाने लगे. इसी बीच स्थानीय युवकों ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में फंसे मवेशी को वैन से बाहर निकाल कर पानी पिलाया. चारा भी उपलब्ध कराया. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ निशिकांत भारती दल बल के साथ स्थल पर पहुंच कर पिकअप वैन के दोनों चालक को अपने साथ थाने ले गई. बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर हरलाखी के सोंठगांव का रहने वाला है. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि पशु तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है