15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो पिस्टल, सात लाख रुपये व आभूषण सहित दो गिरफ्तार

इनरवा गोठ गांव के अशोक सिंह के घर से दो पिस्टल, 7 लाख रुपये, सोना-चांदी के आभूषण के साथ दो युवकों को पकड़ा.

मधुबनी.पुलिस ने छापेमारी कर जयनगर अनुमंडल के देवधा थाना के इनरवा गोठ गांव के अशोक सिंह के घर से दो पिस्टल, 7 लाख रुपये, सोना-चांदी के आभूषण के साथ दो युवकों को पकड़ा. यह कार्रवाई अवैध व्यापार करने की सूचना पर एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर की गयी. एसपी ने कहा है कि बीते शनिवार की शाम जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. पुलिस की विशेष टीम ने इनरवा गोठ गांव स्थित अशोक सिंह के घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही दो लोग घर से भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. धराये आरोपित की पहचान जयनगर थाना के परसा गांव के विश्वजीत राय एवं चंदन कुमार मंडल के रूप में हुई. गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे लोग अशोक सिंह के साथ उनके ऑफिस में काम करते हैं. वे अवैध रूप से रुपये-पैसे के लेनदेन व सोना-चांदी कारोबार करते हैं. जयनगर बीडीओ व पुलिस की टीम ने अशोक सिंह के ऑफिस की तलाशी ली. इसी क्रम में ऑफिस के अंदर टेबल के ड्रॉल से दो लोडेड पिस्टल, 14 कारतूस, 7 लाख 5,440 रुपये, कैलकुलेटर, वेट मशीन एवं सोना-चांदी का आभूषण बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इस मामले को लेकर देवधा थाना में कांड संख्या 35/24 दर्ज की गयी है. एसपी ने कहा कि अशोक सिंह सोने चांदी का अवैध रूप से गिरवी रखने का कारोबार करता है. उसके घर से लगभग 10 किलो चांदी के आभूषण, सोने का कान का बाली, छक, चांदी के कंगन 5 जोड़ा, चांदी का गजरा चार पीस, हंसुली एक पीस, कमरबंद दो पीस, चांदी का पंजा 9 पीस, चंद्रहार 2 पीस, पायल 60 पीस, चेन 13 पीस, चांदी का चूड़ी 10 पीस, चांदी का सिक्का 11 पीस सहित अन्य आभूषण बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी अशोक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की विशेष टीम के सदस्यों में डीएसपी जयनगर विप्लव कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जयनगर अनूप कुमार, प्रभारी तकनीकी कोषांग इंस्पेक्टर मोहम्मद शमशाद, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष देवधा थाना प्रीति भारती, एसआई सुमन कुमार, एसआई गोपाल कृष्ण, एसआई शेषनाथ प्रसाद, एएसआई गणेश कुमार सिंह, तकनीकी कोषांग के सिपाही सुरेश कुमार, मनोहर कुमार के साथ जयनगर एवं देवधा थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें