Madhubani News : पंसस की बैठक में योजनाओं पर हुई चर्चा
टीपीसी भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई.
सकरी. टीपीसी भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संझा देवी ने किया. बैठक में शामिल पंचायत समिति सदस्य द्वारा संचालित योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. योजना के चयन में पारदर्शिता व सभी क्षेत्रों में सामान्य रूप से योजना के वितरण किया गया. वहीं, बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित प्रभारी अंचलाधिकारी, बीएओ, बीइओ, अधिकांश सहायक अभियंता, सीडीपीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुपस्थित थे. बीडीओ मनोज कुमार राय ने कहा है कि बिना सूचना के बैठक में शामिल नहीं होने वाले पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई किया जायेगा. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार राय, उपप्रमुख दीपक कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य हेमंथ सिंह, तिरपित कामत, विजय शंकर पासवान, धमेंद्र दास, मो. उजाले, ललिता देवी, विनोद महतो, गणेश यादव, बब्लू राउत, सीमा मिश्रा, मनीषा देवी, प्रमीला देवी, महादेव पासवान, मो. अलाउद्दीन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शकिल अहमद, सांख्यिकी पदाधिकारी जफर अंसारी, मनरेगा पीओ सुमन कुमार, कार्यालय प्रधान लिपिक , पीएचईडी के सहायक अभियंता, मुखिया दशरथ झा, मुखिया राज कुमार कामत, मुखिया लाल बहादुर यादव, मुखिया अरुण राउत, पूर्व मुखिया पवन यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व विभागीय पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है