13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस पब्लिक में प्रभात खबर नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत पौधारोपण

इस अभियान में स्कूल प्रबंधन को प्रभात खबर की ओर से सागवान, महोगनी, आंवला, नीम, कटहल व आम का पौधा उपलब्ध कराकर पौधारोपण कराया.

झंझारपुर. प्रभात खबर द्वारा आयोजित ”””””””” नया पौधा, नया जीवन”””””””” अभियान सोमवार को रामचौक स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में चलाया गया. प्रभात खबर द्वारा आयोजित अभियान की शुरुआत बीडीओ अभिलाषा पाठक व स्कूल के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार भारतीय ने दीप प्रज्जवलन कर किया. साथ ही स्कूली छात्र-छात्रा एवं स्कूल शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को शपथ दिलाकर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया. इस अभियान में स्कूल प्रबंधन को प्रभात खबर की ओर से सागवान, महोगनी, आंवला, नीम, कटहल व आम का पौधा उपलब्ध कराकर पौधारोपण कराया.

हर समारोह एवं शुभ अवसर पर कम से कम पांच पौधा लगायें: बीडीओ

बीडीओ ने कहा कि एक पौधा पांच साल में पेड़ बन जाता है. और लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के अलावे प्रदूषण से से भी बचाती है. उन्होने प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान की प्रशंसा करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि हर समारोह एवं शुभ अवसर पर कम से कम पांच पौधा लगायें. जिससे पृथ्वी पर जीवन बची रहे. जीवन बिना पेड़ पौधे लगाये जाने से नहीं मिल सकता है. उन्होने कहा कि पौधारोपण कर उसे सुरक्षित रखने की भी जिम्मेवारी लोगों को उठानी होगी. पेड़ को काटने से रोक लगानी होगी. बीडीओ ने कहा कि प्रभात खबर की ये अच्छी पहल है. इसको आत्मसात कर लोग अधिक से अधिक पौधे लगायें. जिससे मनुष्य को जीवन मिल सके.

जीवन के लिये पौंधा रोपन सबसे जरुरी : निदेशक

स्कूल के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार भारतीय ने कहा कि पौधा लगाये जाना जीवन जीने के लिए एकमात्र उपाय है. जीवन में पेड़ काफी महत्व रखता है. पेड़ पौधे के बिना जीवन अधूरा है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाकर उसे सुरक्षित रखने की शपथ ली. और पौधे से मिलने वाले काफी मात्रा में ऑक्सीजन के बारे में बताकर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. प्रभात खबर के अभियान की तारीफ करते हुए कहा स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पौधे लगाए जाना ही एकमात्र उपाय है. पृथ्वी पर पेड़ के बिना जीना नामुमकिन है.

शादी मुंडन व अन्य समारोह में लगायें पौधे: प्रधानाचार्य

स्कूल के प्रिंसिपल राहुल कुमार दास ने कहा कि समाज के सभी लोगो को शादी, विवाह, मुंडन, विवाह, वैवाहिक वर्षगांठ या जन्मदिन किसी भी खास अवसर पर एक पौधा लगाने की जरूरत है. जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके.

पौधा नहीं होगा, तो जीव जन्तु पर भी होगा असर: राखी कुमारी

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल राखी कुमारी ने कहा कि यदि पेड़ नहीं होंगे, तो सिर्फ वातावरण ही प्रदूषित नहीं होगा, बल्कि छोटे-बड़े सभी जीव मर जाएंगे. जिन शहरों में पेड़ थे वहां का तापमान कम पेड़ वाले शहरों की तुलना में तक कम था. जड़ें मिट्टी को बांधे रखती हैं और यह मिट्टी सतह के नीचे के पानी को फिल्टर करने का काम करती है.

पेड़ों पर प्रकृति निर्भर रहती है: भारती मल्लिक

स्कूल के शिक्षक भारती मल्लिक ने कहा कि पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है. पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है. एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है. एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है.

पेड़-पौधे धरती पर शुद्ध वातावरण का निर्माण करती है: जितेंद्र मल्लिक

स्कूल के प्रबंधक जितेंद्र मल्लिक ने कहा कि पेड़-पौधे धरती पर शुद्ध वातावरण का निर्माण करती है. वर्तमान समय में होने वाले प्रदूषण जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और भूमि प्रदूषण जैसे अन्य कई प्रकार के प्रदूषण को कम करने का कार्य पेड़ करता है.

पौधारोपण करने से मिलती दुआऐं: संतोष कुमार झा

शिक्षक संतोष कुमार झा ने कहा कि पौधरोपण करने से लोगों की दुआऐं मिलती है. साथ ही लोगों को जीवन मिलती है. कहा जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन जरूरी है. पौधारोपण करने से प्रदुषित हो रहे वातावरण बचती है. पेड़ पौधे के बिना जीवन की परिकल्पना करना बेमानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें