पौधे पर्यावरण के लिए फेफड़े के समान : नगर आयुक्त

उन्होंने प्रभात खबर के ‘’नया पौंधा, नया जीवन” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों को करने में प्रभात खबर हमेशा आगे रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:27 PM

मधुबनी. प्रभात खबर का ‘’ नया पौंधा, नया जीवन ‘’ अभियान की शुरुआत सोमवार को शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ. पौधारोपण अभियान की शुरुआत नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर पौधारोपण कर किया. इस मौके पर नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते कहा कि जिस प्रकार शरीर में जो कार्य फेफड़ा का है पर्यावरण में वही रोल पौधा का होता है. अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है. उन्होंने प्रभात खबर के ‘’नया पौंधा, नया जीवन” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों को करने में प्रभात खबर हमेशा आगे रहा है. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अखबार का यह मुहिम प्रशंसनीय है. इसकी जितनी सराहना की जाए कम है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. प्रभात खबर की मुहिम से छात्राएं पौधे लगाने को लेकर होंगी संवेदनशील: एसडीओ सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने प्रभात खबर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रदूषित पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण अभियान चलाने की जरूरत है. प्रभात खबर के इस अभियान से छात्र छात्राओं के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता का सृजन होगा. वे अपने घरों में एवं खेतों में पेड़ लगाने के प्रति उन्मुख होंगे. एसडीओ ने कहा कि प्रभात ख़बर परिवार को इस पहल के लिए प्रशासन की ओर से साधुवाद देता हूं. इस अभियान के तहत पहले दिन शिवगंगा बालिका विद्यालय में 15 पौधों को लगाया गया. पर्यावरण संरक्षण में पेड़ की अहम भूमिका: डीपीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने कहा कि प्रभात खबर सामाजिक, जनसरोकार के मुद्दों को उठाने में सदैव आगे रहता है. पर्यावरण संरक्षण में पेड़ की अहम भूमिका होती है. ऐसे में प्रभात खबर का नया पौंधा, नया जीवन अभियान की जितनी भी प्रशंसा की जाय वो कम है. पेड़ है तो जीवन है. पेड़ के नहीं रहने से मनुष्य,जीव जंतु सबका जीवन खतरे में पड़ जाएगा. प्रभात खबर का यह अभियान लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए उत्साहित करेगी. ओजोन परत की रक्षा अधिक से अधिक पेड़ लगाने से ही हो सकती है. इस अभियान से सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान को भी बल मिलेगा पेड़ की अंधाधुंध कटाई ने बिगाड़ा प्रर्यावरण संतुलन: प्रधानाचार्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाने में हर आदमी का योगदान होना चाहिए. पेड़ पौधे रहेंगे तब ही पर्यावरण बचा रह सकता है. बढ़ती भौतिकवाद के युग मे जंगलों एवं पेड़ पौधे की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है. पर्यावरण की रक्षा अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही किया जा सकता है. उन्होंने प्रभात खबर परिवार को इस सामाजिक मुहिम के लिए साधुवाद दिया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ज्योति कुमारी, रश्मि कुमारी, डॉ. मेधा कुमारी, मोहम्मद अनस इमाम, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद अकील अहमद, मोहम्मद मकसूद आलम सहित कई शिक्षक व छात्राएं मौजूद थी. पृथ्वी को बचाने के लिये पौधा लगाना जरूरी मधुबनी. शिक्षिका डॉ.अंजना कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर में जितना बेहतर संवाद प्रेषण करता है. उतना ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों में भी अपना योगदान दे रहा है. प्रभात खबर के द्वारा पौधारोपण अभियान शुरूकिया गया है, बहुत ही सराहनीय काम है. एक पेड़ से सिर्फ फल व हवा ही नही मिलता बल्कि मनुष्य को जीने के लिए ऑक्सीजन भी हमे पेड़ से ही मिलता है. अगर पृथ्वी को बचाना है तो सभी को निश्चय ही पेड़ को लगाने में आगे आना चाहिए. प्रभात खबर परिवार का ये बहुत ही सराहनीय कार्य है. छात्राओं व शिक्षकों में था हर्ष का माहौल प्रभात खबर द्वारा आयोजित पौधारोपण कायर्क्रम को लेकर शिव गंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षकों में हर्ष का माहौल था. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं एवं स्कूल के शिक्षकों ने पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. अधिकारियों द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम के बाद विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी पौधा रोपण किया. हर बच्चे को एक पौधा गोद लेने की अपील शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में पौधा रोपण कार्यक्रम में सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यक प्रमोद कुमार से कहा कि प्रभात खबर द्वारा जो पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया है. उसमें विद्यालय में लगाये गए 15 पेड़ को 15 बच्चों के नाम कर दें. उस पेड़ की देखभाल, पानी देने का कार्य वे बच्चे प्रतिदिन करें ताकि पेड़ सूखने न पाए. एसडीओ के इस अपील को बच्चों से सकारात्मक भाव से लिया. बेल, अमरूद, व आंवला के पौधे लगाए गए शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को प्रभात खबर के द्वारा बेल,अमरूद एवं आंवला के हरे- भरे पौधे लगाए गए. अब हम भी लगायेंगे पौधे मधुबनी. शिवगंगा बालिका प्लस टू विद्यालय के 10वी वर्ग के छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने कहा कि हमलोग तो समझते थे की प्रभात खबर में सिर्फ खबर समाचार लिखा जाता है, लेकिन अखबार प्रकृति के सुरक्षा के लिए जो पौधे लगा रहा है.बहुत खुशी की बात है. अब इस अभियान के बाद हम लोग भी अपने अपने घरों के आसपास पौधे लगायेंगे. नियमित रूप से करेंगे हम पौधों की देखभाल मधुबनी. 10वी वर्ग की छात्रा अनुराधा कुमारी ने कहा कि प्रभात खबर अखबार का ये बहुत अच्छा पहल है. हमलोग पौधों की नियमित रूप से देखरेख करेंगे. पौधे लगाने के लिये लोगों को भी करेंगे प्रेरित मधुबनी. शिवगंगा बालिका विद्यालय के स्वाती कुमारी ने कही कि एक साथ इतने पौधे लगाये जा रहे हैं. स्कूल में जितने पौधे लगाये गये हैं, सभी की देख रेख हम लोग एक साथ करेंगे. साथ ही लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये हम लोग प्रेरित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version