स्कूल की छत से टूटकर गिर रहा प्लास्टर, विद्यार्थी भयभीत

प्रखंड के रखबाड़ी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनही टोल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:31 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड के रखबाड़ी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनही टोल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. विद्यालय का भवन जर्जर बन चुका है. भवन का निर्माण 1986 में हुआ था. छत से प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है. जिससे छात्र एवं शिक्षक भयभीत है. स्कूल में बाउंड्रीवाल भी नहीं है. स्कूल परिसर में दो चापाकल है. वह भी खराब है. पेयजल को लेकर छात्र एवं शिक्षक को स्कूल से बाहर मंदिर के निकट से पीने को पानी लाना पड़ता है. पेयजल की समस्या दूर करने के लिए सबमर्सिबल की बोरिंग की गयी थी, लेकिन आधा-अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है. विदित हो कि इस विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थापित है. विद्यालय में कुल 56 छात्र-छात्रा नामांकित है. एक से पांचवी कक्षा तक के बच्चे पढ़ते है. जिसे एक ही कमरे में बैठाकर पढ़ाया जाता है. जबकि दूसरे कमरे में कार्यालय व एमडीएम का सामग्री रहता है. एक अन्य जर्जर भवन में मध्याह्न भोजन बनाया जाता है. प्रधानाध्यापक आशु कुमारी ने कहा कि जर्जर भवन, पेयजल की समस्या को वरीय पदाधिकारी स्वयं कई बार देख चुके है. बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version